अपराधझुंझुनूताजा खबर

बूढ़ी महिला फफकते हुए पहुंची एस पी ऑफिस

डुण्डलोद गांव की

आज सोमवार को एक बूढ़ी महिला फफकते हुए पुलिस अधिक्षक के कार्यालय में पहुंची ओर फूट फूट कर अपनी पीडा बया करने लग गई। डूण्डलोद निवासी अलीमा बानो ने बताया की डुण्डलोद गांव में वह मय परिवार के साथ काफी समय से आबाद है । उनके एक बेटे आरिफ ने उनकी पुस्तेनी जगह का नगरपालिका से मिलीभगत पटटा बना लिया। जबकी अभी तक जगह का विधिवत बंटवारा नही किया है। पटटा बनाने के बाद उनके बेटे आरिफ ने इस पुस्तेनी जगह को बिना सूचित किये ही पडोसी मो. मुस्लिम को फर्जी तरीके से बेचान कर दिया ओर पडोसी मो. मुस्लिम जबरदस्ती घुसकर पीडिता का सामान घर से बाहर फेंकने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए परिवार के सदस्यो के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। आलिमा के दूसरे बेटे ने बताया कि उसके भाई ने मो. मुस्लिम से चालीस हजार रूपये उधार लिए थे जो कि ब्याज लगाकर एक लाख उनहेतर हजार रूपये हो गए। जिसपर मुस्लिम ने मेरे भाई से कहा कि तेरी छवि खराब है तेरे को बैंक लोन नहीं देगी तेरी जमीन मेरे नाम करवा दे मै उसपर लोन ले लूगा और उसे झांसे में लेकर जमीन अपने नाम करवा ली। अब मेरे भाई का सामान भी बाहर फेक दिया और उसके बच्चो को भी बाहर निकाल दिया। वही पीड़िता के अनुसार जब प्रार्थी अलीमा बानो मुकुन्दगढ थाने में फरियाद लेकर पहुंची तो वहा दूसरी जगह का मामला बताकर रिर्पोट दर्ज करने से मना कर दिया गया। ऐसे में आलीमा ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दी।

Related Articles

Back to top button