अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू कोतवाली थाने में धोखाधड़ी कर 13 लाख रूपए हड़पने का मामला दर्ज

साझेदारी में व्यापार करने के नाम पर

साझेदारी में व्यापार करने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा छह जनों से धोखाधड़ी कर 13 लाख रूपए हड़पने को लेकर सोमवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ। वार्ड 18 निवासी अख्तर बानो पत्नी महमुद अली, वार्ड 21 बाकरा मोड़ निवासी रूकसाना बानो पत्नी अनवर अली, वार्ड 18 के अब्दुल लतीफ पुत्र अब्दुल रसीद, वार्ड 22 निवासी इमरान खान पुत्र असगर अली खान, वार्ड 21 निवासी सोहेल पुत्र अनवर अली, वार्ड 15 निवासी असलम पुत्र गफूर ने कोतवाली थाने में रिर्पेाट दी की हमने सामुहिक रूप से 13 लाख रूपए शरीफ पुत्र रमजान निवासी अजाड़ी कॉलोनी वार्ड 22 पेट्रोल पंप के पास रहता है वो व्यापार करने के लिए धोखाधड़ी करके उक्त रूपए ले गया था जो अपने ससुर जाफर मास्टर के घर वार्ड 18 मोहल्ला बटवालान लुहारू का नोहरा में निवास करता है। साथ व्यापार करने के नाम पर शरीफ ने हम सभी से कुल 13 लाख रूपए लिए थे जो कि आज तक ना तो उसने साथ में व्यापार किया और ना ही रूपए वापस लौटा रहा है। मांगने पर कहता है रूपए नही मिलेेंगे जो करना है कर लो। रिपोर्टकर्ताओ ने पुलिस को बताया कि इसने और भी कई लोगो से साथ में व्यापार करने के नाम पर रूपए हड़पे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगो का कहना है की हमारे अलावा कई ओर लोग है जो साझेदारी के नाम पर शिकार हुए है। अकेले शहर में ऐसे 20-25 लोगो को आरोपी ने लालच देकर लाखो का चूना लगाया है। फिलहाल छ: लोग ही सामने आये है।

Related Articles

Back to top button