झुंझुनूताजा खबर

बुहाना में धूमधाम से मनाया 72 वां स्वतंत्रता दिवस

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] बुहाना में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में उपखंड के सभी स्कूलों व प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें बुहाना उपखण्ड अधिकारी राधिका देवी ने झंडारोहण कर झंडे को सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राधिका देवी रही व अध्यक्षता बुहाना सरपंच शकुन तंवर ने की। बुहाना उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि भारत ऐसा देश है जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए पलके बिछा देता है अगर कोई शत्रु बनकर आए तो उसकी आंखें नोच लेता है। राजस्थान के झुंझुनू जिले को वीरों की धारा बताया। और कहा कि झुंझुनू जिला शहीदों के नाम में सबसे ऊपर आता है। व झुंझुनू जिले के अंदर बुहाना तहसील का अग्रणीय योगदान रहा है। इस मौके पर 48 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी आई संदीप शर्मा ने जरूरतमंद 25 बच्चों को स्कूल पोशाक देने की घोषणा की। स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत महीने के हर तीसरे रविवार को बुहाना में स्काउट गाइड बच्चों द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button