बुहाना[सुरेंद्र डैला] बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे के कलवा रोड़ पर जमीन पर रखा बिजली का ट्रांसफार्मर हादसों को निमंत्रण दे रहा है। बुधवार को मोहल्लेवासियों मीरसिहं, इन्द्रसिह, शमशाद खान, रोशनी देवी, दुर्गा देवी,किरणदेवी आदि ने विभाग की लापरवाही को लेकर कर विरोध प्रदर्शन किया। मौहल्लेवासी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया वार्ड नं 11 व 12 में बीएसएनएल टावर के सामने लगा ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा है जिसके चलते कई बार जमीन में करंट दौडऩे से कई जानवर व पक्षी करंट की चपेट में आ चुके। मौहल्लेवासीयों ने बताया की कई बार शिकायत भी कर चुके है उसके बावजुद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा रही है। बरसात के समय में तो कंरट जमीन पर भी दोडता रहता है। जिसके कारण यहा कई जानवर हादसे के शिकार हो चुके है। वहीं घर के सामने ट्रांसफार्मर होने से घर का मैन गेट बंद रखना पड़ता है वही बहार आने के लिए दुकान के अन्दर से घर का दरवाजा बना रखा है। जिसके कारण बच्चों को दुकान के अन्दर से आवागमन करना पड़ता है।