झुंझुनूताजा खबर

बुहाना में मांडणे बना कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] दिवाली का अवसर भी था तो साथ ही लोकतंत्र का महात्योहार भी और दोनों ही अवसरों की धमक और चमक उपखंड में देखी जा सकती है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राधिका देवी के आह्वान पर समस्त बीएलओ के लिए मतदाता जागरूकता मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का परिणाम आज 9 नवंबर को घोषित किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मतदाता जागरूकता मांडने बनाने वाले बीएलओ को 10 दिसंबर को सूरजगढ़ में होने वाली रन फॉर वोट में पुरस्कृत किया जाएगा । एसडीएम राधिका देवी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है जिनमें पूर्व में मेहंदी, गायन, दौड़, मानव श्रंखला आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में दिवाली के अवसर को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर बीएलओ द्वारा मतदाता जागरूकता के मांडने बनवाने की भी प्रतियोगिता रखी गई है । मांडणा क्योंकि राजस्थान की संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और सजावट का एक प्रमुख जरिया भी और यही अगर मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ जुड़ जाए तो फिर कहना ही क्या। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सर्वश्रेष्ठ मांडने का चयन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें चुनाव शाखा के कार्मिक नरपत सिंह देखरेख कर रहे हैं। जिनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ मांडने का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को लेकर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ में न केवल उत्साह है अपितु बढ़-चढ़कर मांडने बनवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button