झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बुहाना में पुलिस प्रशासन के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] बुहाना पंचायत समिति सभागार में बुधवार को पुलिस प्रशासन के सौजन्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बुहाना सी आई संदीप शर्मा ने की, मुख्य अतिथि के रुप में प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा रही तथा एसएचओ अनिल मीणा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यशाला में बुहाना उपखंड की 67 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें से हर स्कूल के दो दो बच्चों व एक प्रभारी को पंचायत समिति सभागार में बुलाया गया जहां पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रा गीता ने स्मार्टफोन फोन से होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में सभी को बताया। नारी का सम्मान करने पर भी कार्यशाला में बच्चों को जानकारी दी गई। यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गयी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करे। तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का हमेशा ध्यान रखें जो हमें दुर्घटना से बचा सके। कार्यशाला में आए हुए छात्राओं ने कहा कि हम इन नियमों के बारे में हमारे दोस्त, पड़ोसियों व हमारे मोहल्ले के लोगो को जागरुक करेंगे। इस मौके पर बुहाना सी आई ने कांस्टेबल महिला संतोष को छात्राओं की रक्षा करने की जिम्मेवारी दी व उनके साथ होने वाले गलत व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button