झुंझुनूताजा खबर

बुहाना में शुरू होने जा रहा है ग्रामीण कबड्डी का महामुकाबला

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] विधानसभा में पिछले दो साल से प्रो कबड्डी की तर्ज पर आयोजित होने वाली ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता 2017-18 का फाईनल मुकाबला 29 अप्रेल से बुहाना के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल खेल मैदान में शुरू होगा। प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्र के भामाशाह व समाजसेवी नौरंग डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सचिन तंवर व विकास कंडोला होंगे वहीं अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सुलतान सिंह नेहरा करेगें। फाईनल मुकाबले में विधानसभा क्षेत्र की 16 टीमें भाग लेगीं जिनमें विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता टीम को 31 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान अनुभवी कोच अपनी सेवाएं देगें। दो साल से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है वहीं प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि ढ़ाणा निवासी समाजसेवी व भामाशाह नौरंग डांगी समय-समय पर क्षेत्र में होने वाले समाजिक सरोकारों में अपनी भागीदारी निभाते रहते है। डांगी की क्षेत्र के युवाओं के कैरियर को लेकर अलग सोच है जिसे वे साकार करने में लगे हुए है उनका कहना है कि आज के समय में युवाओं का खेलों में अच्छा भविष्य है जिसको लेकर उन्होनें यह कदम उठाया जिसे काफी सराहा गया है। प्रतियोगिता के दौरान सूरजगढ़ विधानसभा में आठ ब्लॉक बनाकर उनके मैच करवाए जाते है। ब्लॉक स्तर की विजेता व उप विजेता टीमों का फाईनल मुकाबला हर बार बुहाना उपखंड में आयोजित किया जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है। वहीं प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में हर बार किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को बुलाया जाता है जिससे क्षेत्र के युवा काफी प्रभावित होते है व उनकी सफलता को देखकर युवाओं में खेलों के प्रति रूची बढ़ती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button