चुरूताजा खबर

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ

दिखाई थी काफी अव्यवस्था, छात्र छात्राओं को बैठना पड़ा धूप में

अधिशासी अधिकारी रहे अनुपस्थित

राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] राजस्थान सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं परंपरागत खेल जो लुप्त हो रहे हैं उनको ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अनिवार्य है इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ युवा भारती स्टेडियम में पालिका अध्यक्ष गंगा देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हंसराज पारीक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जब्बार खोखर, नगरपालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश घिंटाला, चेयरमैन प्रतिनिधि नानू राम मेघवाल के सानिध्य में खेलों का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम से पहले भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिला कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएं इस अवसर हंसराज पारीक ने कहा वर्तमान में परंपरागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी राजीव गांधी ओलंपिक खेल शुरू किए जा रहे हैं यह राजस्थान सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है विद्यालयों के अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान आकर्षित कराएं कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने कहा राजस्थान सरकार का यह है ऐतिहासिक आज का कार्यक्रम पूरे राजस्थान में होने जा रहे हैं सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है इस अवसर पर नानू राम मेघवाल ने नगर पालिका की ओर से इस पांच दिवसीय आयोजन में जो भी सहयोग होगा हमेशा नगरपालिका तैयार रहेगी साथ ही राज्य सरकार का भी आभार जताया इस तरह के आयोजन होने से बच्चों में खेल के प्रति भावना बढ़ेगी साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा । थाना प्रभारी रतन लाल मेघवाल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले इस प्रकार के आयोजन से आपसी प्रेम बढ़ता है युवा देश के भविष्य हैं तथा देश के चैंपियन भी है आने वाले समय में युवा पीढ़ी ही देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शरीफ छींम्पा ने किया । इस अवसर पर अनेकों शिक्षक तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button