बुहाना उपखंड के पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग में बिजली का बिल 2 महीने की बजाय प्रत्येक माह देने का मुद्दा उठाया जिससे किसानों को बिल जमा कराने में आसानी हो सके। जनप्रतिनिधियों ने बीपीएल परिवारों के बिजली के कनेक्शन नहीं हो रहे हैं उनके कनेक्शन करने पर भी आवाज उठाई। नीता यादव ने बताया कि विद्युत कर्मचारी मनमर्जी से वीसीयार भर देते हैं, मनमर्जी से रीडिंग दे देते हैं मीटर के अंदर रीडिंग कुछ और बता रहा है। उसके ऊपर भी अधिकारियों को ध्यान दिया जाना चाहिए। कई जगह बिजली के पोल रास्ते के बीच में आ रहे हैं उनको भी हटवाने का मुद्दा सामने आया। जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाया कि बुहाना के अंदर प्लेटलेट क्यों नहीं हो रहा जिससे किसानों को राहत मिल सके।