यातायात व्यवस्थित करने की उठी मांग
बुहाना [सुरेंद्र डैला ] सीआई देवेंद्रसिंह ने आज सोमवार को बुहाना थाने में सीएलजी की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि यातायात संचालन में बाधक बनने वालों और कानून व्यवस्था को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर किए गए अतिक्रमणों को हटवाया जाएगा। ठेका चालक हो या दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण। किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस ने हाथ ठेले व्यवस्थित ढंग से खड़े करने के लिए समझाइश करते हुए 24 घंटे का समय दिया है। सीआई ने सीएलजी सदस्यों से कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे थे। सीएलजी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की थी। इसके साथ ही सदस्यों ने ठेला संचालकों को व्यवस्थित करने, सवारी बसों का सड़क की बजाय बस स्टैंड पर खड़ी करवाने की मांग भी उठाई। इस पर सीआई ने सबके समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान पुलिस थाना परिसर में निर्माणधीन कमरों के लिए भामाशाहों ने सहयोग भी दिया। इस मौके पर रतनसिंह तंवर, गिरवसिंह तंवर, रोहताश्वसिंह तंवर, महेंद्रसिंह, गिरवरसिंह शेखावत, प्रिसिंपल मंजू प्रतिभा, रघुवीर बोहरा, डॉ. रामसिंह डूडी, सुनील यादव, महावीर शर्मा, सुरेंद्रसिंह, रामोवतार जांगीड़, एड़वोकेट प्रवीण गौड़, नौरंगलाल जांगीड़ समेत अन्य लोग मौजूद थे।