झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना में कुहाड़वास के 7 विद्यार्थियों का चयन

मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना नेशनल मीन्स-कम-मेरिट (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप परीक्षा 2018-19 में कुहाड़वास के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8वीं के सात छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। विद्यालय परिवार द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य बिमला सिहाग ने बताया कि (एनएमएमएस) स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 वीं तक सरकारी विद्यालय में अध्ययन करने पर 4 वर्ष तक हर वर्ष तक प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। कुहाड़वास स्कूल से चयनित होने वाले में पूनम पुत्री सुरेंद्रसिंह, पायल पुत्री सीताराम, मोनिका पुत्री वेदपाल, प्रियंका पुत्री रामसिंह, रोहित पुत्र सुरेंद्रसिंह, प्रशांत पुत्र अमरसिंह, अमित पुत्र रविकुमार का एनएमएमएस स्कॉलरशिप में चयन हुआ है। ये सभी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं है, जो राजकीय स्कूल में अध्ययनरत है।

Related Articles

Back to top button