झुंझुनूताजा खबर

भूख के समय भोजन पहुंचाना पहली प्राथमिकता – शर्मा

रामस्वरूप गाडिया परिवार मदद को आया आगे

झुंझुनू, कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉक डाउन लगाया जाना जरूरी था। वहीं उसकी पालना में हमें घरों में रहकर ही कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। ऐसे में दैनिक दिहाड़ीदार, कामगार मजदूर तबके के लोगों सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाने को मद्देनजर रखते हुए प्रथम लॉकडाउन लागू होने के साथ से ही अनवरत रूप से झुंझुनू भाजपा कार्यालय माननगर द्वारा संचालित भाजपा रसोई प्रतिदिन 1000 लोगों को शुद्ध, सात्विक भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों के घरों तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पहुंचा रही है। जानकारी देते हुए भाजपा रसोई संयोजक महेंद्र सोनी ने बताया कि 3 मई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए द्वितीय चरण के लॉकडाउन के तहत शहर के लोगों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। सक्षम लोगों की वजह से ही जिले के जरूरतमंदों को आपदा के समय में आपूर्ति हो पाना संभव हो रहा है। भाजपा द्वारा संचालित रसोई में भोजन वितरण का कार्य अनवरत जारी है। जिला भाजपा प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि कामगार को भूख के समय पर भोजन पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। जरूरतमंद को भूख समय पर भोजन को प्राथमिकता दे। आज गुरुवार को प्रेरक नरेश चंद्र गाडिया की प्रेरणा से मुंबई प्रवासी रामस्वरूप गाडिया परिवार की ओर से भाजपा रसोई में आर्थिक सहयोग किया गया। शर्मा ने बताया कि गुरुवार को भाजपा रसोई में निर्मित भोजन के साथ ही जरूरतमंद लोगों को ताजा टमाटरों का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया गया। इसी क्रम में 24 परिवार को सूखी रसद सामग्री वितरण की गईं । भोजन वितरण में संदीप सोनी उर्फ जाखड़, प्रमोद टीबड़ा उर्फ पप्पू, नवल खंडेलिया, जगदीश गोस्वामी, संजय शर्मा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button