जिला कलेक्टर के फैसले के समर्थन में निकाली जन समर्थन यात्रा
झुंझुनू शहर के पुराने बस स्टैंड को स्थानांतरित करने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है आज सोमवार को जिला कलेक्टर के पुराने बस स्टैंड को पंचदेव मंदिर के पास बनाए गए नए बस स्टैंड में स्थानांतरित करने के फैसले के समर्थन में जनसमर्थन यात्रा निकाली गई। जनसमर्थन यात्रा के डॉ अनिल खीचड़ ने बताया कि हमने यह यात्रा जिला कलेक्टर के बस स्टैंड स्थानांतरित करने के फैसले के समर्थन में निकाली है और हम उनको बताना चाहते हैं कि पूरे शहर के नागरिक, हर बुजुर्ग कलेक्टर साहब के फैसले के साथ है। चंद लोग ही इसमें माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बस स्टैंड स्थानांतरित करने के फैसले से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो उन्हें आमरण अनशन करना पड़े या फिर उन्हें आत्म दाह ही क्यों ना करना पड़े वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। बस स्टैंड को स्थान्तरित करने के फैसले के समर्थन में लोगो ने जिला कलेक्ट्रट के गेट के बाहर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर रवि जैन को उनके फैसले के समर्थन में ज्ञापन भी सौपा। वहीं दूसरी तरफ से बस यूनियन के तत्वावधान में पुराने बस स्टैंड पर बस स्टैंड के स्थानांतरित करने के फैसले के विरोध में धरना दिया जा रहा है।