झुंझुनूताजा खबर

गांधी पार्क को पुनः विकसित करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गांधी पार्क संघर्ष समिति ने

आज गांधी पार्क संघर्ष समिति ने मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान संस्था के सचिव मुरारी सैनी के नेतृत्व में पुराने मुख्य झुंझुनू शहर में स्थित ऐतिहासिक पार्क गांधी पार्क के सौंदर्यकरण और नेहरू पार्क की तर्ज पर गांधी पार्क को विकसित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर रवि जैन को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि गांधी पार्क का पुनः सौंदर्यकरण किया जाए जिसमें चारदीवारी की मरम्मत पूरे पार्क में लॉन लगाया जाए और पेड़ पौधे लगाए जाए | पार्क में बैठने की उचित व्यवस्था की जाए | रामलीला मैदान को भी पार्क के साथ ही शामिल कर उसको विकसित किया जाए जिससे पार्क का आकार बढ़ सके | पार्क में शौचालय की उचित व्यवस्था और पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाए | पार्क की देखरेख के लिए एक गार्ड व पेड़ पौधों की रखवाली के लिए बागवान नियुक्त किया जाए जो कि वर्तमान नगरपरिषद बोर्ड के गठन से पहले तक पार्क में कार्यरत था | साथ ही पार्क में वाकिंग ट्रैक बनाए जाने की मांग जिला कलेक्टर से की। इस मौके पर एडवोकेट प्रदीप शर्मा, राकेश आल्हा सहित अनेक शहरवासी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button