जिला कलक्टर ने पूरे सम्मान के साथ दी विदाई
झुंझुनू, राज्य सरकार की पहल पर जिले में कोरोना वायरस के तहत प्रभावी लॉक डाउन में फसे यू.पी राज्य के श्रमिकों को जिला प्रशासन ने राजस्थान रोडवेज की बसों से गुरूवार को उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया। जिले के प्रत्येक उपखण्ड से बसों के माध्यम से लोगों को यू.पी. के हाथरस सेंटर के लिए रवाना किया। हाथरस से 200 किमी के दायरे के लोगों को यू.पी. सरकार अपने स्तर पर भिजवाने का कार्य करेगी। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड स्तर से बसों के माध्यम से लगभग 1000 श्रमिकों को रवाना किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों के तहत इन लोगों को पूरे सम्मान के साथ जिले से विदा किया गया है। रवाना करने से पहले उन्हें भोजन, पानी की बोतल, मास्क, बिस्किट वितरित किये गए। रवाना होते समय बस स्टेण्ड पर जाने वाले श्रमिकों तथा उनके परिवार के लोगों की मेडिकल जांच की गई, उनके दस्तावेज चैक करने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट तथा पीने के पानी की बोतल वितरित कर उन्हें निर्धारित बसों में बैठाया गया। श्रमिकों का कहना था कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में वे यहां फस चुके थे, अब राज्य सरकार ने उनकी सूध ली है और उन्हें उनके गृह राज्यों में भिजवाने की पहल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऎसे कुशल नेतृत्व से राजस्थान जल्द ही कोरोना की जंग जीत लेगा। उन्होंने कहा कि कुछ मजबूरियां है, इसलिए उन्हें वापस उनके घर जाना है। वही जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में लगातार राज्य सरकार के आदेशों के बाद श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भिजवाने का कार्य निरंतर जारी है। अब तक यू.पी., हरियाणा, मध्यप्रदेश, उतराखण्ड सहित कई जगहों के लोगों को भिजवा दिया गया है। शुक्रवार को रोडवेज की बसो के माध्यम से मध्य प्रदेश के लगभग 1000 श्रमिकों को रवाना किया जाएगा।