झुंझुनूताजा खबर

सरकारी सेवक बन झुंझुनूं की बेटियां अच्छे संस्कारो के साथ देश को नई दिशा दिखायेगी – जाकिर झुंझुनुवाला

सोनू कुमारी का यूपीएससी जिला टॉपर बनने पर जनहित एकता समिति ने किया सम्मान

सिंघाना, इसी मंगलवार को आये दुनिया के सबसे बड़े देश की सबसे बड़ी परीक्षा(यूपीएससी)भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिणाम में गोरीर खेतड़ी की बेटी सोनू कुमारी पुत्री किरण देवी सूबेदार राकेश मान ने 208वी रैक लाकर झुंझुनूं जिला टॉपर बनकर जिले की बेटियों व बेटो का हौशला बढ़ाने पर आज जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला की अध्यक्षता में सोनू कुमारी का माला शॉल व मोंमेंटो देकर सैंकड़ो लोगो की मोजुदगी में सोनू की इच्छा के मुताबिक उनके ननिहाल मोई अमरपुरा सिंघाना के चौक में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि सोनू कुमारी की माताजी ने गृहणी होने के बाद भी अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाया हैं,जाकिर झुंझुनुवाला ने आगे बताया कि सोनू के पिताजी व दादाजी देश सेवा में सीमा पर जाकर हम सब की सुरक्षा करते हुवे अपनी बेटी की हिम्मत बढ़ाते रहे कि हौशला अगर मजबूत रखोगे तो मंजिल जरूर मिलेगी और सोनू कुमारी ने भी सफल होकर यह साबित कर दिया कि जिले की बेटियाँ रसोई के साथ ही सरकारी सेवक बनकर अच्छे संस्कारो के साथ देश को भी नई दिशा दिखा सकती हैं व महिलाओं को सच्चा सम्मान दिलवा सकती हैं। इस अवसर पर सोनू कुमारी ने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों की नींव बचपन से ही तैयार करनी चाहिए फिर वो लगन लगाकर पढ़ाई करेंगे मै जनहित एकता समिति का शुक्रिया करती हूं कि मुझे ननिहाल आकर सम्मान दिया इस अवसर पर समिति के सूबेदार अनीश खां,कप्तान लाल मोहम्मद खां,नानी खजानी देवी,मामा विद्याधर सोमरा, मामी सुमित्रा देवी,भाई दीपकं मान, जमीदार प्यारेलाल सोमरा,सुरेंद्र चारावास,डारेक्टर विष्णुराम, हवलदार ओमप्रकाश,हवलदार सत्यवीर, एसआई हवासिंह,मास्टर सुरेंद्र सोमरा, प्रेमसिंह टेलर,हवलदार राजेन्द्र सिंह,अंची देवी,बरजी देवी,रेशमा देवी,पीटीआई बिलुराम,ग्यारसी देवी,अनिल सोमरा, नान सिंह हलवाई, विक्रम चारावास सहित सैंकड़ो लोगो ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button