झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सांसद को हराकर, आठ में से छह सीटें जीताकर जनता ने बता दिया कि झुंझुनूं में लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी

लोकसभा प्रभारी डॉ. खानू खां बुधवाली ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ली बैठक,

जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक

झुंझुनूं, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खां बुधवाली ने शनिवार को जिला मुख्यालय के रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डॉ. खानू खां बुधवाली ने कहा कि झुंझुनूं में इस बार कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी चुनाव जीतेगा। यह बात सुनिश्चित हो चुकी है। क्योंकि मंडावा की जनता ने झुंझुनूं के मौजूदा सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव हराकर इशारा कर दिया है कि इस बार झुंझुनूं की जनता बदलाव के मूड में है। यही नहीं झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में से छह सीटें कांग्रेस के पास है। इसलिए बस कार्यकर्ताओं को यह जोश बरकरार रखना है। इस मौके पर डॉ. खानू खां बुधवाली ने कहा कि प्रदेश में फिलहाल अनपढ़, बिना किसी अनुभव और पर्ची सरकार चल रही है। जो सिर्फ जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, योजनाओं का नाम बदलने में लगी हुई है। उन्हें जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि पूरी लोकसभा का कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट है। कांग्रेस आलाकमान जिसे भी टिकट देगा। कांग्रेस उसके साथ रहेगी और जिताकर दिल्ली भेजेगी। डॉ. बुधवाली ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार के चयन को लेकर विधानसभावार और ब्लॉक वार कार्यकर्ताओं के साथ आगामी दिनों में बैठकें होगी। इस मौके पर पिलानी विधायक पितराम काला, पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, सूरजगढ़ प्रभारी अनिल बुरड़क, खेतड़ी प्रभारी सुरेन्द्र कुमावत, पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष हारून लालपुर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद यूसुफ, यूथ कांग्रेस डॉक्टर्स सेल प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनूप पटेल आदि ने विचार रखे।जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस मौके पर पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, पूर्व पीसीसी महामचिव शब्बीर हुसैन, पूर्व पीसीसी सचिव रियाज फारूकी, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवां, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल, गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खेदड़, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि गोकुल सैनी, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष महावीर यादव, मंडल अध्यक्ष शमशाद नूआं, विकास चंद्र, संत कुमार भांबू, राजपाल ढाका, राकेश राड़, जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव खालिद हुसैन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ढाका, जिला महासचिव संजय पारीक, मोहम्मद युनूस गौरी, जिला प्रवक्ता संतोष सैनी, शहबाज फारूकी, जिला सचिव मनोहर बाकोलिया, सुभाष भांबू, महेंद्र सिलाइच, श्रीचंद झाझड़िया, कपिल चौधरी, प्रवीण सुंडा, विद्याद्यर कुलहरि, इशाक खान, मोहित जनेवा, कमल कसेरू, मनोज नेहरा, टोडाराम मीणा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button