सीकर जिला कलेक्टर पहुंचे लक्ष्मणगढ़
लक्ष्मणगढ़, [राम शर्मा ] शनिवार को सीकर जिला कलेक्टर एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं सीकर जिले के लोगो से कहना चाहूंगा कि आर्युवेदिक दवाइयों का भी इस्तेमाल जरूर करें, किसी के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में सफाई की व्यवस्था अच्छी है थोड़ी जगह की कमी है वो भी नया अस्पताल बन जाने के बाद पूरी हो जायेगी और दवाइया भी पर्याप्त मात्रा में है, इसके पश्चात जिला कलेक्टर हाइवे के पास निर्माणाधीन अस्पताल पर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे और इसी के साथ उन्होंने नेचर पार्क, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के गेस्ट हाउस सहित उपखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ बैठक की।