जिले में एक जिला परिषद सदस्य, 3 पंचायत समिति सदस्य एवं 4 वार्ड पंचों का उपचुनाव 30 जून को
सीकर, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों के उप चुनाव कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि जिले में एक जिला परिषद सदस्य, 3 पंचायत समिति सदस्य एवं 4 वार्ड पंचों के उपचुनाव 30 जून 2024 को होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 39 तथा धोद पंचायत समिति के वार्ड संख्या 4, पलसाना के वार्ड संख्या 9, खण्डेला के वार्ड संख्या 16 तथा धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माण्डोता के वार्ड संख्या 2, खण्डेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौंमू पुरोहितान के वार्ड संख्या 5, फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरसावा बडा के वार्ड संख्या 2, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूमा बडा के वार्ड संख्या 12 के रिक्तपदों के लिए उप चुनाव 30 जून 2024 को कराये जाएंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना 14 जून 2024 (शुक्रवार) को जारी की जायेगी, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ती 20 जून 2024 (गुरूवार) को प्रात:11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जून 2024 (शुक्रवार) को प्रात: 11 बजे से, नाम वापसी 22 जून 2024 (शनिवार) को अपराह्न तीन बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 22 जून 2024 शनिवार को नामवापसी के समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जायेगा, मतदान 30 जून 2024 (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना एक जुलाई 2024 (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार पंच एवं सरपंच के उप चुनाव के लिए नियम 23 के सपठित नियम 56 के अन्तर्गत 14 जून 2024 (शुक्रवार) को लोक सूचना जारी करना, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत 20 जून 2024 (गुरूवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 21 जून 2024 (शुक्रवार) को प्रात: 10 बजे से तथा नाम वापसी 22 जून 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक ली जा सकेगी, प्रतीक चिन्हों का आवंटन 22 जून 2024 (शनिवार), मतदान 30 जून 2024 (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा तथा मतगणना 30 जून 2024 (रविवार) को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जायेगी। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी।