जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया
झुंझुनूं, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पंचायती राज संस्थाओं के 31 जुलाई 2022 तक रिक्त हुए पदों से संबंधित निर्वाचक नामावली का अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के संदर्भ में पुनरीक्षण कराये जाने लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि 31 जुलाई 2022 तक पंचायती राज संस्थाओं मे जिले की तीन पंचायत समितियों में 4 वार्ड पंचों के उपचुनाव होने हैं जिनमें अलसीसर की रामपुरा के वार्ड 4,
चिड़ावा की अरड़ावता के वार्ड 3, खेतड़ी की माधोगढ़ के वार्ड 9 व लोयल के वार्ड 10 के उप निर्वाचन होंगे। रिक्त हुए पदों से संबंधित निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 अनुसार पुनरीक्षण करवाये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 18 सितम्बर को, विशेष अभियान की तिथि 25 सितम्बर को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर को, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण 04 अक्टूबर तक, पूरक सूचियों की तैयारी 10 अक्टूबर तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 13 अक्टूबर को होगा।