देशभक्ति नारों के साथ निकाली रैली
सुजानगढ़, सीएबी व एनआरसी के समर्थन में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ सडक़ों पर उतर आई व भगवा झंडों के साथ तिरंगे लहराते हुए शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, एबीवीपी, भाजपा तथा सर्वसमाज केे लोगों ने गांधी चौक से देशभक्ति नारों के साथ रैली शुरू की, जो घंटाघर, गांधी चौक, गांधी बालिका स्कूल व लाडनू बस स्टेंड होते हुए गणेश मंदिर उसके बाद उपखंड कार्यालय पर पहुंची। जहां पर काफी देर तक लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाये। इसी प्रकार हम देके रहेंगे आजादी, कसाब को दे दी आजादी, बुरहान को दे दी आजादी.. जैसे नारे भी लगाये गये। खुली गाड़ी पर बबलू बजरंगी हाथों में गदा लिए हुए अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे थे। दूसरी ओर अरविंद सोनी, मनीष दाधीच, विजय चौहान, रिछपाल बिजारणिया सहित बड़ी संख्या में नेतागण नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। वहीं रैली के दौरान पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, रामेश्वरलाल भाटी भी गाड़ी में सवार थे। भगवा ध्वजों पर तिरंगों से अटी हुई रैली के युवाओं का उत्साह देखने लायक था और जगह-जगह पर युवाओं ने मोदी-मोदी के नारों के बीच तालियां पीट-पीटकर नृत्य भी किया। वहीं रैली के दौरान नरेंद्र गुर्जर, रामनिवास बुगालिया, राहुल सामरिया, अभिषेक पारीक, भारत सोनी, गिरधारी प्रजापत, बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मंडावरिया, खुशीराम चांदरा, भंवरलाल गिलाण, ओमप्रकाश प्रजापत, निर्मल सिंगोदिया, मोहित बोचीवाल, तनसुख प्रजापत, सुभाष पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली के बाद तहसीलदार अमरसिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी का सीएबी लागू करने के लिए आभार जताया गया।