अपराधचुरू

वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन को किया गिरफ्तार

सरदारशहर पुलिस द्वारा

सरदारशहर, स्थानीय पुलिस द्वारा शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार रात्रि को गश्त के दौरान तारानगर सर्किल पर संदिग्ध अवस्था में एक कैंपर गाड़ी में तीन युवक घूम रहे थे। जिस पर गाड़ी को रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम किशननाथ पुत्र सूरजनाथ निवासी बम्लू जामनगर जिला बीकानेर बताया। दूसरे ने अपना नाम अनिलकुमार पुत्र मांगीलाल निवासी जोड़ी भालेरी बताया। तीसरे ने अपना नाम मांगीलाल उर्फ राकेश पुत्र बृजलाल निवासी गुसाईंसर बड़ा होना बताया। तीनों व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाए गए। पूछताछ करने पर तीनों ने अलग-अलग मुकदमों में जमानत पर होना बताया। जिन्हें यहां आने का कोई सही कारण नहीं बताया तो संदेह के आधार पर तीनों को सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर धारा एमवी एक्ट में गाड़ी को भी जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों युवकों की छानबीन शुरू की तो किशननाथ के खिलाफ धारा 376 में पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर में मुकदमा था। जिस पर जमानत पर चल रहा है। मांगीलाल पर पुणे में पांच मुकदमें पुलिस थाना डूंगरगढ़ में दर्ज थे। जिनके फैसले हो गए। अब पुलिस थाना खाजूवाला में एक पिकअप चोरी का प्रकरण दर्ज है। नया शहर थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। बोलेरो चोरी का प्रकरण नया शहर थाना में दर्ज है। अनिल के खिलाफ पुलिस थाना भालेरी में मारपीट का प्रकरण दर्ज है। पुलिस थाना गजनेर में शराब का प्रकरण दर्ज है। जिसमें जमानत पर है। उक्त तीनों आरोपी बीकानेर जेल से जमानत पर है। उक्त तीनों आरोपियों ने 5 दिन पूर्व 24 बैटरी बम्बलू के अटल सेवा केंद्र से चोरी की है। जिनका प्रकरण पुलिस थाना जामनगर में दर्ज है। तीनों युवकों को पुलिस द्वारा पकडक़र पुलिस थाना जामनगर में इसकी सूचना दी गई है। आरोपियों से पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button