ताजा खबरसीकर

केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने शहीद मुकेश कुमार बुरड़क की मूर्ति का किया अनावरण

दांतारामगढ़ तहसील के रेटा ग्राम पंचायत के धीरजपुरा में

सीकर, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की राज्य सरकार शहीदों व उनके परिवारजनों के लिए हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार की शहीद परिवारों व उनके आश्रितों के प्रति सरकारात्मक सोच है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार को जिले के दांतारामगढ़ तहसील के रेटा ग्राम पंचायत के धीरजपुरा में आयोजित शहीद मुकेश कुमार बुरड़क की मूर्ति का अनावरण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद मुकेश कुमार ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्याैंछावर किये है। उन्होंने कहा कि शहीद मुकेश कुमार बुरड़क की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्राी चौधरी ने कहा कि शहीद मुकेश कुमार की मूर्ति से युवाओं में देशप्रेम की भावान जाग्रत होगी तथा उनकी मूर्ति आने वाली पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने बताया कि देश की सेना व शहीदों के हित में जितना दिया जाये उतना ही कम है क्योंकि इन्हीं की बदौलत आज हम सुरक्षित रहकर चैन की नींद सो पाते है। उन्होंने कहा कि किसान धरती पर अन्न पैदा करके देश की जनता को खाने के लिए देता है और देश की सेवा में किसान का बेटा जाता है तथा उसका परिवार विषम परिस्थितियों में भी अनाज पैदा कर अपना परिवार पालते है। पूर्व में देश में अकाल के समय देश में अमेरिका से ज्वार मंगवाकर के खाना पड़ा था, किसनों की वजह से आज देश में अनाज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि शहीद के माता-पिता धन्य है जिन्होंने देश की सेवा में बलिदान देने वाले बेटे को जन्म दिया है। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्राी चौधरी ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरती है, शेखावाटी की धरती को में नमन करता हूं जिसकी जन्म भूमि पर जन्में वीर सपूत आज देश की सेवा में तत्पर है। कार्यक्रम में दांतारामगढ़ विरेन्द्र सिंह ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरा है यहां के सैन्य युवा अपने देश की रक्षा में शहादत के लिए कभी पीछे नहीं हटते है। इसलिए ही शेखावाटी के वीरों के अच्छे कर्मों से देश की सेवा में उन्हें शहादत नसीब होती है। उन्होंने धीरजपुरा राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम से कराने की बात कही। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा सैनिक शेखावाटी की धरती ने दिए है। वहीं सबसे ज्यादा सैनिकों की शहादत भी शेखावाटी को माना जाता है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की धरती वह धरती है जिसमें हर एक शहीद का बेटा कहता है कि मैं भी देश की सेवा के लिए फौज में जाऊंगा, ये यहां के युवाओं का देशभक्ति के प्रति जज्बा है। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में किसी भी शुभ कार्य करने से पूर्व व युवाओं द्वारा परीक्षा देने जाते समय से पूर्व शहीद मुकेश कुमार बुरड़क की मूर्ति को नमन करें जिससे कार्य सफल हो सके। दांतारामगढ़ के पूर्व विधायक चौधरी नारायण सिंह ने शहीद मुकेश कुमार बुरड़क के माता-पिता को नमन करते हुए कहा कि हमें शहीदों का मान-सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीद मुकेश कुमार बुरड़क की मूर्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने शहीद मूर्ति अनावरण के गरिमामयी कार्यक्रम में पधारें सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्राी सुभाष महरिया ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शहीद परिवाजनों को बुलाकर उनका सम्मान करें जिससे कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का विकास हो सके। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्राी हेमाराम चौधरी ने शहीद मुकेश कुमार बुरड़क के पिता अर्जुन लाल तथा माता तारादेवी का सम्मान किया गया। वहीं गांव की बेटी शहीद वीरांगना गीता देवी का भी शॉल ओढ़ाकर, खिलाड़ी सुमन वर्मा का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में जिला परिषद सदस्य जयन्त निठारवाल, सुबेदार महरसिंह, सुभाष मील, सरंपच रणवीर बुरड़क, उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा, उप वन संरक्षक भींवाराम चौधरी, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

  • वन मंत्राी चौधरी ने जीण माता मंदिर में की पूजा-अर्चना:-

केबिनेट मंत्राी हेमाराम चौधरी ने जीणमता मंदिर में पूजा-दर्शन कर देश- प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। इस दौरान जीणमता मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्राी हेमाराम चौधरी का माला व दुपटट्ा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्राी सुभाष महरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button