चोरी किये गये रूपये भी बरामद
झुंझुनू, खेतड़ी पुलिस ने थानाधिकारी खेतडी के नेतृत्व में चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किये गए एक लाख रूपये नकद बरामद करने में सफलता हासिल की है। परिवादी नरेश यादव निवासी गुवानी थाना नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि जिसमे बताया कि मै सन्दीप की गाड़ी पर डाईवर हूँ। 14 दिसम्बर को समय करीब 9.00 बजे खेतड़ी से कबाड़ लेने लिए सुनिल सचिन व सुगौम के साथ नारनौल से रवाना हुआ था निकलते समय मेरे सेठ सन्दीप ने इन तीनो के सामने 1 लाख रुपए माल खरीदने के लिए दिये थे। हम करीब 11 बजे खेतड़ी पहुंचे। बस स्टेण्ड के पास कबाड के गोदाम मे गाडी लगाकर माल भरने लगे। गाड़ी खड़ी करते ही मैन सेठ द्वारा दिये गए 1 लाख रु गाड़ी के कबिन में अपनी पेट की जेब में रख दिए थे। मैं कबाड़ के गोदाम के अन्दर माल चेक कर देख रहा था व तीनों गाड़ी में माल लोड कर रहे थे। माल भरने के बाद मैंने जब गोदाम वाले को पैसे देने चाहे तो देखा की गाड़ी के केबिन से रू गायब थे। मैंने यह बात फोन कर सेठ को बताई मुझे शक ही नहीं पुरा पुरा विश्वास है कि मेरे यह लाख रु इन तीनों ने मिलकर चुराये है इस प्रकरण अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रकरण दर्ज होते ही प्रभावी कार्यवाही करते हुये आसूचना एकत्रित कर एवं खेतड़ी के सीसीटीवी फुटेज चैक कर परम्परागत आधुनिक पुलिसिंग अपनाते हुये व मनोवैज्ञानिक तकनीकी पूछताछ कर दो मुल्जिमान सुनील कुमार व सचिन को गिरफ्तार कर मुल्जिमान की ईतला से चोरी के एक लाख बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। गिरफ्तार आरोपीगण सुनील कुमार पुत्र लालचंद, सचिन पुत्र संतोष दोनों ही हरियाणा निवासी है।