जिला कलक्टर ने हमीरवास में किया शिविर का निरीक्षण, पट्टे बांटे
चूरू, जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने बुधवार को राजगढ़ ब्लॉक के हमीरवास लगे प्रशासन गांवों के संग अभियन शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आवासीय पट्टों सहित लाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी कृषक साथी योजना अंतर्गत दो लाख रुपए का चैक भी प्रदान किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए काउंटरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों से बातचीत कर अभियान के संबंध में फीडबैक लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि आमजन जागरुक हों और इन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में शेष रहे कार्य पंचायत समिति स्तर पर होने वाले फॉलोअप कैंप में संपादित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने इस दौरान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को शिविरों का लाभ दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर हैं तथा अभियान की निरंतर राज्य स्तर से समीक्षा हो रही है। इसलिए कोई भी कार्मिक अभियान के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि वे जागरूक होकर शिविरों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं निजी अस्पतालों में कैशलेश ढंग से दी जा रही है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। शिविर प्रभारी एसडीएम पंकज गढ़वाल ने शिविरों में दिए जा रहे लाभ की जानकारी कलक्टर को दी और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को अभियान का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। बीडीओ अमरजीत सिंह ने बताया कि शिविर में 222 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे प्रदान किए गए। सरपंच गिना देवी ने ग्राम पंचायत की उपलब्धियों, समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत करवाया। सीईओ रामनिवास जाट ने भी हमीरवास शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार कमलेश सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी, ग्रामीण मौजूद थे। जिला कलक्टर ने बुधवार को राजगढ़ शहर में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।