चुरूताजा खबर

कैडेट्स ने ड्रिल मे दिखाया जोश और जज्बा

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में

चूरू, द्वितीय राज.बटालीयन एन.सी.सी के वार्षिक प्रशिक्षण के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैंप का पूरा दिन गतिविधियों से भरा रहा प्रातः कालीन योगा के बाद इंटर कंपनी ड्रिल कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। सभी कैडेट्स ने जोश और जज्बे के साथ हिस्सा लिया। ड्रिल कॉम्पिटिशन के बाद गर्ल्स कैडेट्स ने फायरिंग रेंज पर अभ्यास किया बहुत से कैडेट्स जिन्होंने हथियार पहली बार देखे थे वे फायरिंग को लेकर बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे थे। फायरिंग के दौरान बार-बार अपने उत्सुकता से भरे सवालों को पूछकर सभी बहुत खुश नजर आ रही थी । उनके उत्सुकता से भरे सवालों का जवाब खुद डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल जे एस धालीवाल ने दिए। सूबेदार अजित और हवलदार श्रीराम ने कैडेट्स को फायरिंग की मूलभूत जानकारी दी फायरिंग के बाद कैडेट्स ने कैंप एरिया में फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट एवं हथियारों को खोलना बंद करना सीखा । व्याख्यान सत्र मैं लेफ्टिनेंट हेमंत मंगल ने सकारात्मक व्यक्तितव सफलता प्राप्ति का साधन विषय पर व्याख्यान दिया।आज स्वतंत्र पर्यवेक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल कनीनिका ठाकुर द्वारा कैम्प का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कैम्प लोकेशन एवं कैम्प की व्यवस्था सम्बन्धी उच्च मानकों की खुले मन से सराहना की। शाम को कैंप एरिया में इंटर कंपनी वॉलीबॉल, खोखों और रस्साकसी खेलों के फाइनल का आयोजन हुआ। कैम्प कमांडेंट कर्नल गणेश भट्ट एवं कर्नल धालीवाल ने खेलों की महत्तता को रेखांकित करते हुए सभी से किसी भी खेल को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनने की अपील की । रात्रि में कैडेट्स द्रारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । इन सभी कार्यक्रमों में एएनओ नंदलाल स्वामी, जय सिंह मोगा,विजय स्वामी विष्णु राठौर चैधरी पी आई स्टाफ एंव किशन लाल,सतपाल ,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button