कोरिया , जुलाई में होगा वल्र्ड युनिवर्सिटी ताइक्वांडो युनिवर्सिटी फेस्टीवल
झुंझुनूं, दक्षिण कोरिया के महानगर डेगू में जुलाई में प्रस्तावित वल्र्ड ताइक्वांडो युनिवर्सिटी फेस्टीवल के लिए भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन ने जेजेटी युनिवर्सिटी को भारतीय टीम के ट्रायल और कैंप का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी है। जनवरी में सम्पन्न हुई ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में श्री जेजेटी युनिवर्सिटी महिला-पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर रहते हुए ओवरऑल चैंपियन बनी थी।
विश्व ताइक्वांडो फेडरेशन से संबद्ध भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के महासचिव अमित धामल ने श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं के प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल को पत्र लिखते हुए अवगत करवाया है कि वर्ल्ड युनिवर्सिटी ताइक्वांडो आयोजन समिति डेगू 2024 वल्र्ड ताइक्वांडो युनिवर्सिटी फेस्टीवल का आयोजन दक्षिण कोरिया में करवाने जा रहा है। डेगू महानगर स्थित केमयुंग युनिवर्सिटी में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन के लिए भारतीय टीम के ट्रायल से लेकर चयनित खिलाडियों के लिए कैंप का आयोजन करने की जिम्मेदारी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं को दिया जा रहा है। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टीबडेवाला व युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने इस जिम्मेदारी के लिए भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन का आभार जताया है। उन्होंने फेडरेशन को भरोसा दिलाया है कि दक्षिण कोरिया में तिरंगा फहराने के लिए युनिवर्सिटी कैंपस में खिलाडियों के बेहतर ट्रायल से लेकर प्रतिभाशाली खिलाडियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।