ताजा खबरसीकर

खाटूश्याम लक्खी मेले में एक दर्जन से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति से कराया मुक्त

सीकर, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डा. गार्गी शर्मा के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटूश्याम लक्खी मेले में लगातार 6 दिन में 14 बच्चों को भिक्षावृती से मुक्त करवाया जिसमे सात बच्चिया व सात बच्चे भिक्षावृती करते पाये गये बच्चों की उम्र 6 से 15 वर्ष है। एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालान व रीना त्रिहन को सुपुर्द किया गया। यह जानकारी देते हुए परियोजना समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया कि टीम में मानव तस्करी विरोधी इकाई से ए.एस. आई रोहिताश, चिरंजीलाल, कोशल्या, मनोज व चाईल्ड हेल्पलाइन से काउसंलर राकेश चिरानिया, कृष्णकान्त माथुर सुनिता सैनी, ममता सैनी, मनिष आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button