झुंझुनू, जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प के शिविर सोमवार एवं मंगलवार को भी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित हाेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि 8 एवं 9 मई को खेतड़ी पंचायत समिति की बीलवा एवं नंगलीसलेदीसिंह में, मंडावा की हनुमानपुरा में, पिलानी की भगीना में, बुहाना की इस्माईलपुर, उदयपुरवाटी की नवरी एवं गुढ़ा ढहर में, चिड़ावा की चनाना में, सूरजगढ़ की फरट में, सिंघाना की भैसावता खुर्द में, अलसीसर की झटावा खुर्द में, नवलगढ़ की पहाडिला एवं चिराना में शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 7 का शिविर नायकों की धर्मशाला में, बिसाऊ के वार्ड 7 का मौलाना आजाद स्कूल में, मंडावा के वार्ड 7 का महाजन पंचायत भवन में, नवलगढ़ के वार्ड 7 का शिविर एम.आर. मोरारका गार्डन में तथा वार्ड नं. 35 का शिविर राउमावि मानसिंहका नवलगढ़ में, उदयपुरवाटी के वार्ड नं. 7 का शिविर राउप्रावि सावली में, खेतड़ी के वार्ड नं. 7 का शिविर नगर पालिक कार्यालय खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नं. 13 का शिविर पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में, तथा वार्ड 14 का शिविर पंचायत समिति कार्यालय में, सूरजगढ़ के वार्ड 7 का शिविर खटीकान भवन सूरजगढ़ में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 7 का शिविर सर्किट हाउस बीआईटीएस पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 7 का शिविर नगर पालिका परिसर में, चिड़ावा के वार्ड न. 7 का शिविर ग्रेटर कृष्ण फार्म हाउस में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड नं. 7 का शिविर मण्डी कमेटी गेस्ट हाउस में तथा गुढ़ा नगर पालिका के वार्ड 5 का शिविर 9 एवं 10 मई को राउमावि रेलिया की ढाणी में शिविर आयोजित होंगे।