सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहा युवक ने दी जान
तीन बहिनों का था 22 वर्षीय अंकित सैनी इकलौता भाई
चार दिन पूर्व ही जयपुर से आया था अंकित रतनगढ़
मृतक युवक के रिश्ते में दादा ने दी है पुलिस को रिपोर्ट
रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पुलिस ने करवाया शव का पीएम
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] जयपुर में रहकर सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे युवक ने अपने ही घर आत्महत्या कर ली । मृतक तीन बहिनों का इकलौता भाई था। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर मृतक के रिश्ते में दादा नंदलाल सैनी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या 43 निवासी अंकित उर्फ बंटी शुक्रवार की दोपहर खाना खाकर अपने घर की छत पर बने कमरे में सोने चला गया। शाम को जब उसकी मां उसे उठाने गई, तो वह फंदे पर झूलता हुआ मिला। जिस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सब इंस्पेक्टर माणकलाल डूडी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है।