ताजा खबरसीकर

स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह 15 मई को

तैयारियों को लेकर सीकर में भी बैठक का आयोजन

भाजपा सहित विभिन्न संगठनों के लोग हुए शामिल

समारोह को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का सभी ने लिया संकल्प

दांतारामगढ़, [ लिखा सिंह सैनी ] पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक शनिवार को दाताराम सीकर के रामलीला मैदान में आयोजित की गई बैठक में भाजपा पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए सभी ने 15 मई को खाचरियावास में मनाए जाने वाले स्वर्गीय बाबोसा की जन्म शताब्दी समारोह को लेकर भीड़ जुटाने सहित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली। बाबो सा सीकर जिले के लिए ही नहीं बल्कि राजस्थान में राजनीति के मसीहा थे और उन्होंने पूरे देश में सीकर व खाचरियावास का नाम रोशन किया। आज उनके जन्म को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसी उपलक्ष में उनका जीवन व जीवनी सभी के लिए प्रेरणा बने इस उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश में उनका जन्म शताब्दी समारोह है मनाया जाएगा। जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ उनके निर्वाण दिवस 15 मई को खाचरियावास से किया जाएगा । खाचरियावास सीकर का कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा बने इसी उद्देश्य को लेकर सभी को एकजुट रहकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक भव्य बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चोधरी,महामंत्री प्रभुसिंह गोगावास,अभिमन्यु सिंह राजवी,पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, केडी बाबर, एवं राजकुमारी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता जानकी प्रसाद इंदौरिया महावीर पुरोहित, प्रकाश दाधीच, रिछपालसिंह कविया,भंवरलाल जांगिड़ नरेंद्र कौशिक,दयाराम महरिया,पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पवार, बहादुर सिंह दूधवा, किशोर सिंह बानूड़ा, राजेंद्र मधुकर लक्ष्मणगढ़ के पूर्व प्रधान डालूराम चाहर, पुष्कर उपाध्याय, कांतिलाल पंसारी, नवाब खा कांसली, पिपराली मंडल अध्यक्ष नवरंग हलवाई, विजेंद्र सिंह सांवलोदा, गोविंद सैनी, विप्र फाउंडेशन की सुनीता शर्मा, अनीता शर्मा, साहित्यकार जगन्नाथ सिंह सहित विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद थे। मौजूद सभी लोगों ने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के संस्मरण सुनाते हुए उन्हें याद किया और उनके शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक पहुंचने का संकल्प भी लिया। बैठक के अंत में ईश्वर सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button