हाइवे पर एक के बाद एक टकराए पांच वाहन
हादसे में पशु चारे से भरा ट्रक व बजरी से भरा ट्रक पलटा
कुछ देर के लिए हाइवे पर आवागमन भी हुआ बाधित
हादसे में टीडियासर टोल मैनेजर की कार भी क्षतिग्रस्त
घटना में किसी के भी हताहत नहीं होने की है सूचना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल हाइवे 11 पर हुए सड़क हादसे में एक के बाद एक करके पांच वाहनों की भिड़ंत हो गई। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं हादसे के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिसे टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दुरुस्त करवाया। मामले के अनुसार बीरमसर से बजरी का ट्रक भरकर चालक अयूब रतनगढ़ की तरफ आ रहा था, वहीं हनुमानगढ़ से ट्रक में पशु चारा से भरकर चालक जावेद रींगस जा रहा था कि नेशनल हाइवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गए तथा पशु चारा व बजरी सड़क पर बिखर गई। पशु चारे से भरा एक ट्रक पीछे से जावेद का साथी प्रवीण लेकर आ रहा था, वह भी टकरा गया। वहीं बजरी से भरे ट्रक के पीछे टीडियासर टोल के मैनेजर राजेश की कार व नमकीन से भरे कंटेनर की भी भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया, जिसे टोल कर्मचारियों ने दुरुस्त करवाया तथा जेसीबी की सहायता से बजरी व पशु चारे को हाइवे से हटाकर सड़क किनारे किया। वहीं युवा कार्यकर्ता विजय कुमार ने अपने साथियों के साथ हादसे के शिकार हुए लोगों की खैर खबर लेते हुए वाहनों को सड़क से हटवाया।