सीकर, गर्मी की शुरुआत होने लगी है। इसका अहसास भी इन दिनों होने लगा है। दिन में धूप भी तेज होने लगी है। इसके साथ पानी की मांग बढ़ने लगी है। गर्मी के दिनों में पेयजल को लेकर हमेशा धरने-प्रदर्शन किए जाते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो इसके लिए जलदाय विभाग अभी से ही सतर्क हो गया है। जलदाय विभाग की ओर से अवैध नल कनेक्शन को हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड द्वितीय के सहायक अभियंता हरिराम एवं जेईएन आंचल चौधरी ने बताया कि अधिशासी अभियंता महेंद्र काटिवाल के निर्देश पर अभियान के तहत पानी के अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें किसी ने अवैध नल कनेक्शन कर रखा है तो वह उसे नियमित कराएं। अभियान में अवैध नल कनेक्शन करने वाले उपभोक्ताओं के अवैध कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग की तरफ से पहले ही दिन 20 अवैध कनेक्शन काटे गए।