चुरूताजा खबर

सभी शहरी मुख्यालयों पर होंगे शिविर, 1962 भी रहेंगी मुस्तैद

चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के कारण घायल होने वाले पशु-पक्षियों की चिकित्सा के लिए सभी शहरी मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्त शहरी मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा संस्थाएं उपचार का कार्य सम्पादित करेंगी। इस दौरान पतंगबाजी में घायल पशु-पक्षियों को मौके पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु मोबाईल वेटरिनरी यूनिट-1962 के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सूचना मिलने पर एवं इस बाबत् आयोजित शिविरों में आवश्यक सहयोग किया जाना सुनिश्चित करें। उपचार की टिकट नियमानुसार बनवाई जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा किये गये कार्य की सूचना भिजवाई जाए।

Related Articles

Back to top button