22 अगस्त से 1 सितंबर तक किसान महासभा के प्रखंड सम्मेलन व जिला सम्मेलन किये जायेंगे संपन्न
जिले भर में सदस्यता व हस्ताक्षर अभियान जारी
चिङावा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ,शहीदों के सपनों का भारत बनाओ” के नारे के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज चिङावा में भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से ‘हम भारत के लोग ‘ आजादी, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का हमारा मिशन विषय पर कामरेड रामकुमार यादव की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि आजादी, लोकतंत्र व संविधान को केंद्रीय सत्ता कुचल कर राष्ट्रद्रोही घोषित कर जनवादी अधिकारों का हनन कर रही है दूसरी तरफ कार्पोरेट लूट के लिए सरकारी संसाधनों को कोङियों के भाव बेचा जा रहा है मंहगाई आसमान छू रही है हमें लोकतंत्र, संविधान व आजादी को बचाने व शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष करना होगा । पार्टी के जिला सचिव व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि किसानों- मजदूरों के राष्ट्रव्यापी सवालों पर चल रहे संघर्षों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक उन्माद को हवा दी जा रही है हमें जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने व किसानों- मजदूरों के सवालों को राष्ट्रीय एजेण्डे में लाने के लिए जनजागरण व संगठन निर्माण का अभियान चलाना होगा । अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि जिले के अधिकांश प्रखंडों में जल स्तर खत्म प्रायः है खेती का रोजगार खत्म होने की वजह से भूखमरी के हालात होंगे इसकी न तो केंद्र सरकार व न ही राज्य सरकार को चिंता है । सन् 1994 के जल समझौते के मुताबिक यमुना नहर के झुंझुंनू जिले के हिस्से के पानी के लिए संघर्ष करना होगा । विचार गोष्ठी को किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, भाकपा माले बुहाना खेतङी एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड रामकुमार यादव, सुरेंद्र सिंह पिपली, उम्मेद सिंह मान गोरीर, राजवीर सिंह कुलहरि राजगढ,राजवीर सिंह गुर्जर बेसरङा, कामरेड शीशराम इस्लामपुर, कामरेड हरीओम पिलानी,कामरेड शीशराम गोठवाल, विधाधर गर्सा, कामरेड रामोतार शर्मा, कामरेड रतीराम राव,कामरेड रामनारायण ढेवा,बनवारी लाल तोगङा खुर्द, कामरेड वासुदेव शर्मा, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, हवलदार रोतास काजला, हवलदार हंसराम लांबा, कामरेड होशियार सिंह बलौदा, सुरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया । विचार गोष्ठी के बाद अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी बैठक में तय किया कि जिला मुख्यालय पर नहर लाओ जिला बचाओ रैली 14 सितंबर को की जाएगी तथा 22 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रखंड सम्मेलन किये जाएंगे । नहर लाओ जिला बचाओ रैली के तुरंत बाद 14- 15 सितंबर को सामुदायिक विकास भवन झुंझुंनू में अखिल भारतीय किसान महासभा का जिला सम्मेलन होगा ।