चुरूताजा खबरराजनीति

विशेष योग्यजनों के कल्याण में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य – शर्मा

विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा एवं राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने विशेष योग्यजनों को उपकरण वितरित किए

चूरू, राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा है कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत राजस्थान सरकार ने विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं और विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिहाज से राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेष योग्यजनों के लिए यह स्वर्णिम समय है। विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित वन विहार कॉलोनी के सामुदायिक भवन में एलएल मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क दिव्यांग मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने अपनी निःशक्तता से संबंधित अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक बड़ा समय उन्होंने जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए बिताया और न केवल अपनी, अपितु अपने माता-पिता की विवशता को भी देखा है। हर दिव्यांग व्यक्ति को इन परिस्थितियों से संघर्ष करना होता है लेकिन दिव्यांगों ने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम कर यह साबित कर दिया है कि व्यक्ति को हमेशा संभावनाओं और सकारात्मकताओं पर ध्यान देना चाहिए।

विशेष योग्यजन आयुक्त ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में नौकरियों में दिव्यांगों को 4 प्रतिशत सीधा आरक्षण है, पदोन्नति में भी 4 प्रतिशत आरक्षण है। पैरा खिलाड़ियों को भरपूर सुविधाएं दी जा रही हैं। पैरा ओलंपिक मेडलिस्टों को 25 बीघा नहरी भूमि दी जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से 15 लाख निःशक्तजनों के परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। पेंशनर दिव्यांगों को बीपीएल श्रेणी के बराबर सुविधाएं दी जा रही हैं। विशेष योग्यजनों के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों के चलते राजस्थान मॉडल पूरे देश में अनुकरणीय होता जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कृत्रिम अंग वितरण के लिए एलएल मेमोरियल ट्रस्ट के डॉ महेश शर्मा एवं नारायण सेवा संस्थान का साधुवाद व्यक्त किया।

अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि निस्वाार्थ भाव से की जाने वाली नर सेवा नारायण सेवा के समकक्ष होती है। पीडित मानवता की सेवा से जुड़ा यह शिविर एक पुनीत कार्य है। उन्होंने उम्मीद जताई की ट्रस्ट के प्रयासों से चूरू जिले का कोई भी निःशक्त इन उपकरणों से वंचित नहीं रहेगा। रियाज ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण की दिशा में अद्भुत काम किया है तथा विशेष योग्यजन कल्याण पर भी सरकार की विशेष नजर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नजर सदैव पीड़ित, उपेक्षित तथा पात्र-जरूरतमंदों के कल्याण पर रहती है।

आयोजक एलएल मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने आयोजकीय जानकारी देते हुए शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। मनोहर लाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। नारायण सेवा संस्था के लालसिंह भाटी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के रियाजत खान, नरेंद्र दूत, संजय दीक्षित, डॉ एफएच गौरी, पुष्कर दत्त इंदौरिया, जयचंद शर्मा, जमील चौहान, पार्षद नरेंद्र सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ महेश शर्मा, डॉ तमन्ना शर्मा, डॉ उषा कस्वां आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन राजेंद्र शर्मा मुसाफिर एवं महिमा शर्मा ने किया। इस दौरान जमील चौहान, पार्षद नरेंद्र सैनी, मनोज पूनिया, श्रीकृष्ण शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, महेश मिश्रा, आरिफ पीथीसर, डॉ रविकांत शर्मा, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी भागीरथ शर्मा, योगेश तिवाड़ी, नरेंद्र शर्मा, कैलाश सैनी, महेंद्र शर्मा, ज्योति सिंह, दीपिका सोनी, सद्दाम हुसैन, डॉ जेबी खान, अख्तर खान, महबूब अली खां, कमल वशिष्ठ, इकबाल रूकनखानी, शंकर लाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, विश्वनाथ, नगेंद्र सिंह, कुलदीप शर्मा, किरोड़ीलाल मीणा, राजेंद्र राजपुरोहित, हेतराम किरोड़ीवाल, बाबू खां, सत्तार खां, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता सोहन लाल फगेड़िया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, दिव्यांगजन एवं अन्य नागरिक मौजूद थे। इससे पूर्व निःशक्तजन आयुक्त का चूरू पहुंचने पर रतननगर, कलक्ट्रेट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिवम हॉस्पीटल सहित विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। विशेष योग्यजन आयुक्त ने इस दौरान विशेष योग्यजनों के अभाव अभियोग सुने और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button