चूरू, प्री डीएलएड परीक्षा की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि प्री. डी.एल.एड. 2020, 2021 व 2022 में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने एवं निर्धारित काउंसलिंग ऑनलाइन रूप से जमा करवाने वाले अभ्यर्थी, जिन्हें कोई भी संस्था आवंटित नही हुई थी व जिन्होंने रिफंड प्राप्त करने हेतु आज दिनांक तक आवेदन नहीं किया है, वह अपने स्वयं की लॉगिन आईडी से रिफंड हेतु आवेदन करके नियमानुसार रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।