झुंझुनूं, जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों के आसपास तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों की ओर से चालान काट कर कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जेबी शाह कॉलेज, महर्षि दयानंद कॉलेज, इंडियन पब्लिक स्कूल चुरू बायपास और मंडावा मोड़, पर शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेचने वाले 20 दुकानदारों के कोटपा की धारा 6बी में चालान काटकर उन्हें तम्बाकू नही बेचने की हिदायत दी गई। इस कार्यवाही में डीसी डॉ ऋतु शेखावत, एफएसओ महेंद्र सिंह, एंटीसीपी के इम्तियाज अली, प्रमोद कुमार शामिल रहे। इसके अलावा जिला मुख्यालय के अतिरिक्त उपखंड स्तर पर भी चालान की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक ब्लॉक झुंझुनूं में 110, नवलगढ़ में 350, मलसीसर में 10, खेतड़ी में 120, सूरजगढ़ में 75 के कोटपा एक्ट में चालान काटे गये।
25 जुलाई को होंगे जन जागरूकता के अनेक कार्यक्रम
जिले में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत 25 जुलाई को अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएमएचओ ने बताया कि 25 जुलाई को सभी स्कूलों नर्सिंग कॉलेजों में तम्बाकू निषेध की शपथ और रैली आयोजन होंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी तम्बाकू निषेध ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित होंगे। 25 तारीख को ग्राम स्वास्थ्य औऱ स्वच्छता समिति की बैठकों का आयोजन होगा जिसके बाद जागरूकता रैली और शपथ का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि 27 तारीख को जिलेभर के 150 चिकित्सा संस्थानो पर आयोजित होने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर मातृत्व सेवाएं लेने आने वाली गर्भवती महिलाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक बनाया जायेगा साथ ही तम्बाकू सेवन करने वाली गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी जागेगी ताकि उनके गर्भ में पल रहे शिशु पर तम्बाकू का बुरा असर न पड़े। डॉ डाँगी ने बताया कि जिले में निरन्तर जन चेतना के कार्यक्रम आयोजित कर तम्बाकू निषेध के प्रेरित किया जा रहा है साथ ही बीडीके अस्पताल में काउंसलिंग कर मेडिसिन भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।