अजब गजबताजा खबरसीकर

पुत्रवधु को गृह प्रवेश पर भेंट में दी कार

समाजसेवी व भामाशाह चतुर्भुज कुमावत ने

पलसाना, [आशीष टेलर ] समाजसेवी व भामाशाह चतुर्भुज कुमावत ने हाल ही में अपने सुपुत्र की शादी में बिना कोई दहेज लिए 1 रुपया शुगुन में लेकर व शादी के उपलक्ष्य में 11 लाख रुपये जिले की गौशालाओं में विकास कार्य हेतु देकर सर्वसमाज में एक मिशाल कायम की । अजय मारवाल ने बताया कि वहीं भामाशाह चतुर्भुज कुमावत ने अपनी बहू आरती कुमावत को गृह प्रवेश में कार गिफ्ट कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया।. कुमावत ने बताया कि हमारी बहु ही हमारी बेटी है, और बेटी के आगमन से परिवार में खुशी का माहौल है। हाल ही में चतुर्भुज कुमावत के सुपुत्र सुनील की शादी गोरियां निवासी किशोर कुमावत की पुत्री आरती से हुई हैः इस अवसर पर नव विवाहित पुत्रवधु ने गिफ्ट की हुई कार चलाकर गृह प्रवेश कर समाज मे नारी शक्ति व वधु ही बेटी है कि कहावत को चरितार्थ करते हुए ससुराल में कदम रखा। उल्लेखित है कि चतुर्भुज कुमावत कुमावत टीबा बगीची के अध्यक्ष है। एवम जिले की बड़ी गौशालाओं में संरक्षक की भूमिका मैं है। कुमावत कि इस पहल से जिले में दहेज प्रथा के विरुद्ध एक बड़ा सन्देश गया है। समाज के लोगो ने इस कार्य की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button