जिले के रींगस, ठिकरिया, पलसाना, गोकुलपुरा, सीकर शहर, पालवास, घस्सू, लक्ष्मणगढ़, जाजोद में करेंगी निरीक्षण
सीकर, मुख्य सचिव उषा शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आएंगी। जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने बताया कि मुख्य सचिव शर्मा जयपुर से प्रात: 9:30 बजे प्रस्थान कर जिले के रींगस में आंगनबाड़ी, विद्यालय व जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण करेंगी तथा ठिकरिया में पीएचसी, पलसाना में सीएचसी व ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यो, गोकुलपुरा में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में दुग्ध वितरण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, नगर सुधार न्यास द्वारा जयपुर रोड़ पर फोर लेन व डिवाईडर के कार्यो का जायजा लेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्य सचिव शर्मा सीकर शहर में श्री कल्याण जिला अस्पताल व इंदिरा रसोई का निरीक्षण करेंगी। वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के तहत राणी सती मंदिर से सांवली रोड के साथ—साथ सीसी इंटरलाकिंग कार्य, आडिटोरियम निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगी।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि इसके बाद मुख्य सचिव शर्मा पालवास में बाल संप्रेक्षण गृह, राजकीय महाविद्यालय बालिका छात्रावास, घस्सू में नवीन ग्राम पंचायत भवन, लक्ष्मणगढ़ में ईकालॉजी पार्क तथा इंदिरा रसोई, जाजोद में मनरेगा योजना में सार्वजनिक खैल मैदान विकास कार्य, सालासर मार्ग,भोपाणा जोहड़ा जाजोद का निरीक्षण कर जिले में विकास कार्यो को देखेंगी।