झुंझुनू, दुराना स्थित करियर महाविद्यालय को नेशनल असेसमेंट एवं एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से ‘बी’ ग्रेड दिया गया है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि नैक की मान्यता किसी भी संस्था के इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेसमेन्ट, अकादमिक पाठ्यक्रम, फैकल्टी क्वालिटी, रिसर्च आउटपुट और स्टूडेंट सपोर्ट सेवाओं सहित विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन करती है, जिसके लिए नैक पीयर टीम के द्वारा दो दिन महाविद्यालय का विजिट किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि हम ‘बी’ ग्रेड प्राप्त करने पर उत्साहित है। यह उपलब्धि करियर महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अकादमिक एक्सीलेंस के उच्च स्टैंडडर््स को बनाए रखने के प्रति हमारे वादे को बताती है। हम इस मान्यता के साथ आने वाली बड़ी जिम्मेदारी को पहचानते है जो हमें बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने, इनोवेशन और विद्यार्थियों के ओवर ऑल विकास को बढ़ावा देने की हमारी इच्छा को प्रेरित करता है। प्राचार्या डॉ. शिखा सहाय व नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. रीना ने कहा कि ये ग्रेडिंग हमारे फैकल्टी, स्टाफ मेंबर व स्टूडेंट्स के सामूहिक प्रयासों का ही एक प्रमाण है। इस अवसर पर सभी स्टाफ मेंबर व विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा।