चुरूताजा खबर

प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर बंदियों को करवाया योगाभ्यास

विश्व ध्यान दिवस प्रत्येक योगप्रेमी के लिए गौरवशाली दिन है – योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय

राजगढ़, आज राजगढ़ स्थित उपकारागृह में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान के स्थानीय कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी परमानंद मोहता के सानिध्य में आयुष योग प्रशिक्षक एवं जिला ग्रामविकास संयोजक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने विश्व ध्यान दिवस की संयुक्त राष्ट्र संघ(यूएनओ) द्वारा घोषणा को गौरवमयी खुशी का दिन बतलाते हुये योग की वैज्ञानिक,प्रमाणिक,सार्वभौमिक महत्ता पर बल देकर यौगिक जॉगिक, प्राणायाम,ध्यान आदि योगासन क्रियाओं का अभ्यास करवाया। जेलर ओमप्रकाश चौधरी ने परिचयात्मक स्वागत अभिनंदन करते हुए समय समय पर जेल प्रशासन की ओर से बंदी सुधार के लिए योगसाधना व ध्यान की आवश्यकता पर बल दिया । इस अवसर पर औचक जेल निरीक्षण के लिए आये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव शरद व्यास ने बंदियों की समस्या जानते हुय नित्य प्रति दिन योगमय दिनचर्या ऋतूचर्या आहारचर्या अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मण्डल संस्थान की ओर से बंदियों को स्वाध्याय के निमित्त वैदिक आर्ष सदज्ञान साहित्य वैदिक संसार,वैदिक काव्यसुधा,वैदिक संध्या,योग संदेश,गीता दैनन्दिनी,अखंड ज्योति,युग निर्माण, स्वधर्म संदेश,पाथेय कण आदि साहित्य प्रदान किया। इस मौके पर कार्यवाहक उपकारापाल दलीप सिंह राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया। महिला प्रहरी रमा चौधरी,प्रहरी बसंती, अंदर इंचार्ज प्रहरी अनिल कुमार,एडवोकेट प्रीतम सिंह, नितेश,प्रहरी कमलेश,राकेश आदि सहित जेल कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई ।

Related Articles

Back to top button