नीमकाथाना, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में डॉ. रवि कालश, मृदा विज्ञान विशेषज्ञ ने छात्राओं को कृषि व इससे जुड़े सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर जानकारी अपने व्याख्यान में उपलब्ध करवायी। डॉ. कालश ने बागवानी, रेशम कीट पालन, बूंद बूंद सिचाई, खाद व जैविक कृषि, जल संवर्धन कृषि, मछली पालन इत्यादि पर छात्राओं को नवीनतम तकनीकी से अवगत करवाया। कृषि के क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे लोन व सब्सिडी की जानकारी भी मुहैया कराई। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने कृषि की नवीनतम तकनीकी व नवाचारों को संजीवनी स्वरूप बताते हुए छात्राओं को शाक वाटिका व कौशल विकास हेतु प्रेरित करते हुए डॉ. कालश का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।