ताजा खबरनीमकाथाना

कृषि व इससे जुड़े सभी क्षेत्रों में रोजगार विषय पर व्याख्यान आयोजित

नीमकाथाना, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में डॉ. रवि कालश, मृदा विज्ञान विशेषज्ञ ने छात्राओं को कृषि व इससे जुड़े सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर जानकारी अपने व्याख्यान में उपलब्ध करवायी। डॉ. कालश ने बागवानी, रेशम कीट पालन, बूंद बूंद सिचाई, खाद व जैविक कृषि, जल संवर्धन कृषि, मछली पालन इत्यादि पर छात्राओं को नवीनतम तकनीकी से अवगत करवाया। कृषि के क्षेत्र में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे लोन व सब्सिडी की जानकारी भी मुहैया कराई। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने कृषि की नवीनतम तकनीकी व नवाचारों को संजीवनी स्वरूप बताते हुए छात्राओं को शाक वाटिका व कौशल विकास हेतु प्रेरित करते हुए डॉ. कालश का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button