झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के सुमित खिचड़ ने 68 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते हुए काँस्य पदक प्राप्त किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि संस्थान के छात्र सुमित पुत्र सुनील कुमार ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें यह उपलब्धि प्राप्त की है। सुमित ने राज्य की टीम से वूशू के अंडर 19 के 80 किलो भारवर्ग में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 9 से 12 दिसंबर तक हुआ था जिसमें 28 राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया था। संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा कि बच्चों द्वारा किए नियमित अभ्यास से ही सफलता मिलती है साथ ही उन्होंने छात्र के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सफलता की बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, कोच संदीप योगी, दिलबर नेगी, मानवेंद्र सिंह व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।