झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

करियर पी.जी. महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

झुंझुनूं, स्थानीय दुराना स्थित करियर पी.जी. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘हम परिंदे आसमां के’’ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया एवं सहायक अभियंता इंजी. ज्योति ढूकिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में प्यारेलाल ढूकिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बताया की आज हर क्षेत्र में लड़किया लड़को के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रही है। साथ ही बताया की विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक सोच और ताकत से ही देश को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है।

इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल विद्यार्थी उत्साहित होते हैं, बल्कि उनमें आगे बढ़ने और कुछ बेहतर करने की ललक पैदा होती है। सहायक अभियंता इंजी. ज्योति ढूकिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में प्रतिभा निखारने में मदद करते हैं। महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ. रीना चौधरी ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button