झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बे में स्थित शिव मंदिर में है पारदर्शी शिवलिंग
शक्ति और शिव के मिलन का पर्व है महाशिवरात्रि
झुंझुनू, देश और प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म के अंतर्गत महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है और शिव भक्तों के लिए तो यह किसी महापर्व से कम नहीं होता है। आज शिवरात्रि को जिले भर के मंदिरों में अल सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटने लगी। शिव मंदिरों में हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जाप दिनभर गूंजते रहे। वही हम आज आपको झुंझुनू जिले के अंदर एक ऐसे शिवलिंग के दर्शन भी करवाने के लिए जा रहे हैं जो विश्व विख्यात है। हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बे में स्थित शिव मंदिर की जहां पर पारदर्शी शिवलिंग विराजमान है। मंडावा कस्बे के पारदर्शी शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । शिव भक्तों ने शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, दूध और गंगाजल अर्पित कर पूजा अर्चना की। महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है और भगवान शिव का प्रमुख पर्व। मंदिर में दोपहर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही तथा पुजारी रमाकांत नरेड़ा के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की तथा शिवजी का अभिषेक किया। वही शिव पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि की धूम कस्बे के अन्य मंदिरों में भी रही तथा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।