झुंझुनू जिला शहीदों की भूमि -इस्माइल खान
झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को भारत डिफेंस अकैडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहम्मद इस्माइल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि झुंझुनूं जिला शहीदों की भूमि है।यहां धनूरी गांव समेत जिलेभर के लोगों ने त्याग और बलिदान दिया है। वर्तमान दौर में भी देश के लिए त्याग और बलिदान की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू की गई डिफेंस एकेडमी के माध्यम से यह पुनीत कार्य होगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी को देश की रक्षा के लिए यह कदम बढ़ाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने दोहों के माध्यम से झुंझुनू की वीर धरा के बारे में बताते हुए यूनिवर्सिटी के द्वारा युवाओं को रक्षा क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए अकादमी खोलने के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में मलसीसर के पूर्व प्रधान संजय जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के प्रेसिडेंट इ. बी .के टीबड़ेबाला ने की कार्यक्रम में जेजेटी रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने एकेडमी के बारे में बताया कि यह जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला व ट्रस्टी उमा विशाल टिबडेवाला की सोच का ही फल है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को सेना में जाने का और अग्नि वीरों की दौड़ में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है इस एकेडमी में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देकर मिशन को सफल बनाया जाएगा इस अवसर पर हिमांशु सिंह व पीआरओ रामनिवास सोनी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश सिंह ने किया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सज्जन पूनिया डॉक्टर इकराम कुरैशी डॉक्टर नीतू सिंह अरुण पांडे महावीर सैनी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद था