झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

शिव बारात की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

शिव पार्वती विवाह मे निकली अनेक झांकियां हुए फेरे

झुंझुनू, शिवरात्रि के पावन महापर्व पर झुंझुनू शहर में सोना चौक पार्क से केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल तक निकाली गई शिविर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा। कार्यक्रम संयोजक सुभाष नायक की अगुवाई अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रदीप योगी कबीर दास संत व संत कबीर दास के सानिध्य तथा भाजपा नेता कमल कांत शर्मा विश्वंभर पूर्णिया व राजेंद्र भांभू के आतिथ्य में 221 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा पैदल वह मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज लिए युवा घोड़ों का रथ पर सवार शिवभक्त शिव परिवार राम दरबार शिव गणों की झांकियों से युक्त डीजे की धुन पर दोस्त करो उसके साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रातः 8:15 चूना चौक पार्क में पंडित संजय शर्मा के आचार्य तू हमें 5 पंडितों द्वारा पार्थिव चांदी के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करवाया गया। भाजपा नेता राजेंद्र भांभू व भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा मुख्य यजमान के रूप में अभिषेक में शामिल हुए। उसके पश्चात 1:00 बधाई हो शोभा यात्रा सोना चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक होती हुई एक नंबर रोड से केशव आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह वेद मंत्रोच्चार से पंडितों द्वारा करवाया गया। भगवान शिव शिव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। यात्रा में सबसे आगे भगवान शिव की पालकी रही। उसके पीछे महिलाओं की कलश शोभा यात्रा फिर डीजे के पीछे पैदल बाईक व घोड़ी पर भगवा ध्वज लिए युवा रहे। उनके पीछे रथ में सवार भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा, फ़िर दूसरे रथ में भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशवमभर पूनिया व संत प्रदीप योगी रहे उनके पीछे भाजपा के राजेन्द्र भाम्भू रथ के ऊपर सवार रहे। इस मौके पर पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, चिड़ावा पार्षद विशाल नायक, पिलानी पार्षद राजेश नायक, झुंझुनू पार्षद नवीन नायक, जगदीश नायक कलेक्ट्रेट अकाउंटेंट, पुरुषोत्तम लाल नायक पिलानी, किशनलाल नायक राजेंद्र नायक धनलक्ष्मी मेडिकल एजेंसी सीकर, जयराज विश्व हिन्दू परिषद, गो रक्षा दल जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी, भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी,रविंद्र चौहान, नवल स्वामी, वेदप्रकाश योगी,सुशील कुमावत, सुरेन्द्र वंशीवाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button