झुंझुनूताजा खबर

कर्फ्यू में बंद रहा सिंघाना

सीएचसी में चिकित्सा विभाग ने कोरोना के लिए सैंपल

सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] कस्बे में 23 कोरोना पॉजिटिव व एक ही परिवार के 14 कांटेक्ट पर्सन कोरोना पॉजिटिव आने पर मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था कर्फ्यू के दूसरे दिन कस्बे के बाजार पूर्णतया बंद रहे। चिकित्सा विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कैंप लगाकर सुपर स्प्रैडर व आम लोगों के कोरोना जांच के नमूने लिए गए। तथा पॉजिटिव मिल लोगों के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में चिकित्सा विभाग ने सर्वे किया। सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि सिंघाना में कोरोनावायरस के 23 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 27 अगस्त तक कस्बे में कर्फ्यू लगा रखा है तथा लोगों की जांच के लिए सिंघाना सीएचसी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 250 सैंपल लिए गए। सिंघाना से सटे बनवास व हुक्मा की ढाणी के बाजार में दोपहर बाद जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान सुबह सिंघाना कस्बा तो बंद था लेकिन सर्किल व पत्थर मंडी खुली थी जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने आदेश कर खेतड़ीनगर थाना अधिकारी को सर्किल स्थित फल फ्रूट व होटल बंद कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button