काली माताजी के मंदिर में
चूरू, [दीपक सैनी ] स्थानीय काली माताजी के मंदिर में त्यागनिष्ठ तपोमुर्ति महर्षि दधीची की जयंती पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनायी गई। इस वर्ष कोरोना संकट काल की वजह से केवल महर्षि दधीची की पूजा अर्चना सोशल डिस्टेसिंग एवं प्रशासनिक दिशा निर्देषों की अनुपालना करते हुऐ की गई। प्रतिवर्ष जयंती पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह तथा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। परंन्तु इस वर्ष कोविड-19 की वजह से समाज ने यह निर्णय किया कि इस बार केवल मात्र पूजा अर्चना का कार्यक्रम ही किया जाए । दाधीच सभा (समिति) चूरू के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सुठवाल ने बताया कि समाज के प्रतिनिधी के रूप में संजय पल्होड़ ने पंडित हरिप्रसाद कुदाल के सानिध्य में पूजा अर्चना करवायी जिसमें महर्षि दधिची, दाधीच समाज की कुल देवी दधिमति माता की आरती एवम पूजा अर्चना की गई । कार्यक्रम मे महेन्द्र कुमार सुठवाल, मंत्री महेश पल्होड़, पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद कुदाल, शिक्षाविद् श्याम सुन्दर शर्मा, आदित्य कुमार, मुलचंद बहड़, हरिमोहन कुदाल, पार्षद राकेश दाधीच, श्रीप्रकाश कुदाल, गोपाल कुदाल, हरिप्रसाद कुदाल, कैलाश कुदाल, अनिल दाधीच, नंदलाल सोसी, दीनदयाल कुदाल, बृजमोहन कुदाल, राजीव बहड़, पियुष, कुलदीप, गौरव, आकाश, उमेश, रविप्रकाश दाधीच एवं धीरज दाधीच आदि मौजुद थे।